एक जून से लखनऊ समेत सात शहरों में सिटी बसें चलाने की तैयारी शुरू


लखनऊ। नगरीय परिवहन निदेशालय अपनी सिटी बसें परिवहन निगम की गाइड लाइन पर चलाएगा। सिटी बसों में यात्रियों की सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। बसों में सीटिंग क्षमता से 50 फीसदी ही यात्री बैठ सकेंगे। एक जून से लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट में छूट मिलने के मद्देनजर सिटी ट्रांसपोर्ट बस चलाने की तैयारी में जुट गया है। 


बीते दिनों शासन स्तर पर बैठक में पब्लिक ट्रांसपोर्ट खोलने पर सहमति बनी थी। जिमसें पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों में ज्यादा भीड़ न जुटने पाए इस लिहाज से दो चरणों में आम जनता को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में रोडवेज बस, नगर बस व ओला उबर शामिल है। दूसरे चरण में ई रिक्शा, ऑटो-टेम्पो व टैक्सी है।


इस संबंध में सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके मंडल ने बताया कि परिवहन निगम की गाइड लाइन के इंतजार में है। गाइड लाइन जारी होते ही तय तारीख से सिटी बसें लखनऊ समेत प्रदेश के सात शहरों में चलने लगेंगी। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर बसों पर स्टीकर नुमा पम्पलेट लगाया जाएगा। 


ये हैं सात शहर
लखनऊ , कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, झांसी, माथुरा