यूपी में 3953 नए कोरोना पॉजिटिव मिले


लखनऊ I यूपी में रविवार को 3953 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं कानपुर नगर में सर्वाधिक 504 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या अब 93907 हो गई है। इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37834 हो गई है। कुल 53357 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 1730 मरीजों की मौत हुई है। 


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को लखनऊ में 391, कानपुर में 504, नोएडा 105, गाजियाबाद 89, वाराणसी 102, प्रयागराज 126, बरेली 141, गोरखपुर 179, झांसी 51, मेरठ 28, जौनपुर 143, मुरादाबाद 90, आगरा 35, बलिया 45, अलीगढ़ 69, बुलंदशहर 21, हापुड़ 42, अयोध्या 87, देवरिया 77, बाराबंकी 71, गाजीपुर 38, रामपुर 117, हरदोई 40, सहारनपुर 38, शाहजहांपुर 55, आजमगढ़ 13, चंदौली 52, संत कबीर नगर 42, संभल 06, बस्ती 24, मथुरा 21, कन्नौज 47, मुजफ्फर नगर 11, सिद्धार्थ नगर 34, उन्नाव 27, महाराजगंज 55, पीलीभीत 50, सुल्तानपुर 52, मिर्जापुर 32, कुशीनगर 78, गोंडा 22, इटावा 38, फिरोजाबाद 28, मैनपुरी 25, बिजनौर 09, अमरोहा 13, बागपत 06, भदोही 18, रायबरेली 23, सोनभद्र 10, बहराइच 55, सीतारपुर 56, मऊ 16, लखीमपुर खीरी 72, फतेहपुर 12, फर्रुखाबाद 31, अमेठी 20, शामली 30, जालौन 15, बदायूं 16, प्रतापगढ़ 05, औरैया 40, ललितपुर 08, एटा 03, कौशांबी 23, बांदा 02, हमीरपुर 07, महोबा 09, बलरामपुर 23, कानपुर देहात 23, हाथरस 00, आंबेडकर नगर 41, चित्रकूट में 03 और श्रावस्ती में 12 मरीज मिले हैं। इसके अलावा रविवार को 53 मरीजों की मौत हुई और 2050 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।