उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,466 नए रोगी मिले


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4,466 नए रोगी मिले हैं। बीते 24 घंटे में 95,737 नमूनों की जांच हुई। यानी जांचे गए नमूनों में से 4.6 फीसद ही पॉजिटिव पाए गए। अब राज्य में कुल 1,13,624 मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 63 मरीजों की मौत हुई और अभी तक 1981 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस जान ले चुका है। प्रदेश में 3,432 और लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अभी तक 66,834 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 59 फीसद रोगी अभी तक ठीक हो चुके हैं। अब राज्य में 44,563 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश भर में 28,93,424 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। वहीं राजधानी लखनऊ में लगातार बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां बीते 24 घंटे में फिर 707 नए मरीज मिले हैं। 


उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान जिन 63 लोगों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा लखनऊ के 13, कानपुर के नौ, आजमगढ़ के छह, प्रयागराज के पांच , गोरखपुर के चार, वाराणसी के तीन, कुशीनगर व बरेली के दो-दो और बदायूं, मऊ, बिजनौर, बहराइच, मिर्जापुर, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, रामपुर, अयोध्या, आगरा, मुरादाबाद व झांसी का एक-एक व्यक्ति शामिल है।






उत्तर प्रदेश में नए मिले 4467 रोगियों में लखनऊ में 707, कानपुर में 383, नोएडा में 61, गाजियाबाद में 97, वाराणसी में 271, प्रयागराज में 164, बरेली में 211, गोरखपुर में 140, झांसी में 42, जौनपुर में 59, मेरठ में 29, मुरादाबाद में 51, बलिया में 98, आगरा में 43, अलीगढ़ में 60, देवरिया में 88, गाजीपुर में 82, बाराबंकी में 52, बुलंदशहर में 22, अयोध्या में 54, आजमगढ़ में 77, रामपुर में 39, शाहजहांपुर में 44, हापुड़ में छह, सहारनपुर में 63, हरदोई में 30, संत कबीर नगर में 46, चंदौली में 45, मथुरा में 33, संभल में 28, बस्ती में 24, गोंडा में 119, महाराजगंज में 77, उन्नाव में 45, कुशीनगर में 41,सिद्धार्थनगर में 40 संक्रमित केस मिले हैं।


इसी प्रकार कन्नौज में 44, सुल्तानपुर में 51, मुजफ्फरनगर में 13, इटावा में 31, मिर्जापुर में 39, बहराइच में 88, फिरोजाबाद में 25, मैनपुरी में 37, बिजनौर में 29, अमरोहा में 17, सोनभद्र में 18, रायबरेली में 33, जालौन में 37, भदोही में 13, प्रतापगढ़ में 52, मऊ में 68, सीतापुर में 16, लखीमपुर खीरी में 29, फतेहपुर में 26, बागपत में 14, बदायूं में 13, फर्रुखाबाद में 22, अमेठी में 45, औरैय्या में 25, शामली में 26, ललितपुर में 19, कासगंज में 14, एटा में 12, कौशांबी में तीन, कानपुर देहात में आठ, बलरामपुर में 22, हमीरपुर में 11, अंबेडकर नगर में 16, बांदा में दो, हाथरस में चार, चित्रकूट में सात और श्रावस्ती में 16 मरीज मिले हैं। 


ताजनगरी के वीआईपी परिवार अब कोरोना वायरस की चपेट में हैं। सांसद एसपी सिंह बघेल की पत्‍नी संक्रमित हैं। इनसे पहले मंडलायुक्‍त अनिल कुमार की मां पॉजीटिव आ चुकी हैं। राज्‍यमंत्री चौ. उदयभान सिंह की पुत्रवधू, विधायक याेगेंद्र उपाध्‍याय व उनके परिजन भी संक्रमित हो चुके हैं।एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत 20 से ज्यादा वरिष्ठ चिकित्सक पॉजिटिव हैं। आगरा पुलिस प्रशासन के 24 लोग संक्रमित मिले हैं। आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2001 पहुंच गई है, जबकि 101 की मौत हो चुकी है। अभी तक 1606 लोग ठीक हुए हैं।