ट्रक खराब होने से लगा नेशनल हाईवे पर जाम


मीरानपुर कटरा : दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बरेली के फतेहगंज पूर्वी स्थित बहगुल नदी के पुल के पास ट्रक खराब होने से आवागमन बंद हो गया। वहीं, दोपहर करीब दो बजे हुलासनगरा क्रासिग के पास गड्ढे में पहिया जाने से ट्रक खराब हो गया। क्रासिग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बारिश के दौरान दो थानों की पुलिस को जाम खुलवाने में चार घंटा लग गया। ट्रक चालक बरेली के सीबीगंज निवासी राजू बघेल ने बताया कि वह मशीनरी स्टोर का सामान लेकर लखीमपुर खीरी जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि बारिश के बाद गड्ढों को दोबारा भरवाया जाएगा।