समाज की सुरक्षा करते-करते संक्रमित हो रहे पुलिस कर्मी


हरदोई : कोरोना काल में पुलिस कर्मी बेखौफ होकर दिन-रात मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं। उनकी मुस्तैदी से समाज में इनकी अलग छवि निखर कर सामने आई है, लेकिन समाज की सुरक्षा करते-करते खाकी भी संक्रमित हो गई है। जिसमें छह दर्जन से अधिक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और सीओ हरियावां की कोरोना से मौत तक हो गई।


24 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई तभी से पुलिस दिन-रात ड्यूटी कर रही है। वहीं जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण बढ़ा, इसकी जद में खाकी भी आती गई। जिले में वर्तमान समय में लगभग 75 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 54 पुलिस कर्मी कोरोना मुक्त होकर अपनी ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं और अभी भी 20 पुलिस कर्मी लेवल वन में इलाज करा रहे हैं। इन थानों के पुलिस कर्मी हो चुके हैं संक्रमित : जिले में 25 थानों में सबसे पहले मझिला के डायल 112 के पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण की जद में आए। इसके बाद हरियावां, अतरौली, बघौली, टड़ियावां और शहर कोतवाली के पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं।