राखी बंधवाने जा रहे दो भाई नहर में डूबे, बाइक का संतुलन बिगड़ने पर पुल से गिरे


हरदोई । जिले में शारदा नहर के टूटे पुल पर पड़े बिजली के खंभे से अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिर गई। बाइक पर सवार दो भाई नहर में डूब गए। स्थानी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद से राहत और बचाव कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक दोनों को ढूंढा नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि दोनों भाई रक्षाबंधन पर अपनी बहनों से राखी बंधवाने जा रहे थे। 


सुरसा थाना क्षेत्र के सुजौरा निवासी चन्द्रपाल (16) अपने चचेरे भाई सौरभ (9) पुत्र धरमगज और उनके मामा संदीप पुत्र प्रेमचन्द निवासी पुरौली थाना माधौगंज बाइक से बेरउरी अपने मामा के यहां बहन से राखी बंधवाने जा रहे थे। ऐचामऊ गांव के पास नहर के टूटे पुल पर पड़े बिजली के पोल से पार कर रहे थे। उसी समय सन्तुलन बिगड़ने से बाइक सहित नहर में जा गिरे। संदीप तैरना जानता था बचकर निकल आया, लेकिन चन्द्र पाल व सौरभ डूब गए। आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और उनकी तलाश शुरू की गई। पुलिस भी पहुंची लेकिन नहर के पानी का तेज बहाव होने के कारण उनका कुछ पता नहीं चल सका।