राजधानी में शनिवार और रविवार को जारी रहेंगी पाबंदियां, सार्वजनिक यातायात को छूट


लखनऊ । लगातार बढ़ रहे मरीजों के चलते राजधानी में पाबंदियों का दौर खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फ‍िर से शनिवाार और रविवार को दो दिनों की पूर्ण बंदी लागू होगी। आवश्‍यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधयां ठप रहेंगी। प्रशासन ने बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ एफआइआर करने के निर्देश दिए हैं। बीएड परीक्षा को देखते हुए सार्वजनिक यातायात को चालू रखा जाएगा। इसके अलावा शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति पहले की तरह जारी रहेगी। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताि‍बिक संक्रमण और नहीं फैले इसके लिए प्रशासन पाबंदिया लगा रहा है। जहां तक संभव हो दो दिन लोग बाहर नहीं निकलें केवल इमरजेंसी में पुलिस प्रशासन की अनुमति से बाहर निकलें।


क्‍या खुलेगा, क्‍या बंद रहेगा 



  • आवश्‍यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद रहेगा

  • दवा, किराना, सब्‍जी और दूध की दुकानें खुल सकेंगी

  • सब्‍जी और फल वाले ठेले फेरी लगा सकते हैं

  • कटेंनमेंट जोन को शराब की दुकानें खुलेगी

  • साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब, चलेंगे

  • औद्योगिक प्रतिष्ठान, शर्तो के साथ चलने की अनुमति

  • आइटी सेक्‍टर से जुडे प्रतिष्‍ठान को शर्तो के साथ संचालन की अनुमति

  • मेट्रो रेल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, सभागार, असेम्बली हॉल, राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक न अन्य सामूहिक गतिविधियां, धर्मिक जुलूस, जन सामान्य बन्द रहेंगे।

  • माल/वस्तुओं/खाली ट्रक के अंतरराज्यीय परिवहन की पूर्ण अनुमति होगी।