पुलिस कर्मियों समेत 53 और निकले कोरोना पॉजिटिव


हरदोई : जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को पहली सूची में 33 और दूसरी में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इनमें पुलिस कर्मी व अन्य लोग शामिल हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1433 पहुंच गई है। इसके बावजूद लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और लगातार लापरवाही कर रहे हैं।


शनिवार को आई पहली सूची में शहर के रेलवेगंज में एक बुजुर्ग और दो युवक, महाराज सिंह पार्क के निकट एक महिला, वैटगंज में एक बुजुर्ग महिला समेत चार, सुभाष नगर में एक, आलू थोक में एक, चीलपुरवा में एक, बाल संप्रेक्षण गृह में दो लोग, पुलिस लाइन में तीन, नुमाइश चौराहा पर एक युवक, सुभाष नगर में एक, आलू थोक में एक, कसरावां में एक, सइयापुरवा में बुजुर्ग समेत दो लोग, आजाद नगर में दंपती समेत तीन लोग, संडीला में दो युवक, संडीला के सोम और बस स्टैंड पर एक-एक, बिलग्राम में एक युवक, धरमपुर में एक, बेहटा रम्पुरा में एक युवक, बेहटागोकुल के रामनगरिया में एक युवती पॉजिटिव आई है। इसके बाद शाम को आई दूसरी सूची में संडीला के सुम्बाबाग में एक बुजुर्ग, डाक बंगला के निकट अधेड़, शहर के राधा नगर में एक बुजुर्ग व एक बच्चा, सिविल लाइन में एक किशोर, सवायजपुर में एक महिला, मल्लावां के बरहुआ में एक महिला व दो बच्ची, जनिगांव में एक युवक, संडीला के बरौनी में एक महिला और एक बच्ची, रामपुर में एक युवक, शहर के रेलवेगंज के पेनीपुरवा में एक युवक, सीडीओ आवास के पीछे हर्ष नगर में एक युवक, शाहाबाद के दिलेरगंज में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग, माधौगंज के काजीपुर फरहतगंज में एक महिला और टड़ियावां के जयरामपुर में एक बच्चा संक्रमित निकला है। बाल संप्रेक्षण गृह में कोरोना की दस्तक : शहर के रद्धेपुरवा मार्ग पर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में दो लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। इससे पूर्व एक भी संक्रमित बाल संप्रेक्षण गृह में नहीं मिला था।