शाहजहांपुर : प्रसव पीड़ा होने पर कोरोना पॉजिटिव महिला एलटू सेंटर से बाहर निकल आई। स्वास्थ्यकर्मी बमुश्किल महिला को दोबारा वार्ड लेकर पहुंचे, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया।
सेहरामऊ दक्षिणी की एक गर्भवती महिला को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां जांच कराने पर रिपार्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के एलटू सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। रात करीब एक बजे तेज प्रसव पीड़ा होने पर महिला पहले वार्ड फिर एलटू सेंटर से बाहर निकल आई। उस दौरान वहां कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद स्टाफ महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर वापस एलटू सेंटर ले गए। सीएमएस डॉ. अनीता धसमाना का कहना है कि महिला का सुरक्षित प्रसव करा दिया गया है। बच्ची को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है।