पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 57,117 पॉजिटिव केस


नई दिल्ली I भारत में अब कोरोना वायरस की रफ्तार अब बहुत तेज हो गई है। हर दिन पचास हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के मामलों ने शुक्रवार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। इस तरह से देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं 764 लोगों की मौतें हुई हैं। आज के आंकड़ों को मिलाकर देशभर में कोरोना वायरस के कुल 16,95,988 मरीज हो गए हैं। हालांकि, कोरोना के इन कुल आंकड़ों में 5,65,103 एक्टिव मरीज हैं और 10,94,374 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या देश में 36,511 हो गई है।


शुक्रवार को कोरोना ने तोड़े थे रिकॉर्ड


इससे पहले शुक्रवार को कोरोना ने एक दिन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक दिन में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 55 हजार पार कर गयाथा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079  पॉजिटिव केस सामने आए और 779 लोगों की मौतें हुईं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 मामले आने से देश में कोरोना के कुल मामले 16 लाख पार कर 16,38,871 हो गए थे। 


कोरोना से मौत के मामले में पांचवें नंबर पर भारत


कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या देश में 36,511 हो गई है। कोरोना वायरस से मौत के मामले में दुनियाभर में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। भारत से आगे अब बस चार देश ही बचे हैं, जिनमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और मैक्सिको है। अमेरिका में कोरोना वायरस से जहां 156,747 मौतें हुई हैं, वहीं ब्रिटेन में 46,119, ब्राजील में 92,568 और मैक्सिको में 46,688  लोगों की मौत हुई है। 


जुलाई में 11 लाख केस दर्ज


कोरोना वायरस का कहर वैसे तो भारत में मार्च से ही जारी है, मगर जुलाई महीने में इसने अपना अब तक का भयावह रूप दिखाया है। सिर्फ जुलाई महीने में देशभर में कोरोना वायरस से 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।  31 जुलाई तक के आंकड़ों को मिला लें तो जुलाई महीने में कोरोना वायारस के 11.1 लाख पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 19122 लोगों की मौतें हुईं।