ओडिशा में आया भूकंप, कंपन से सहमे लोग


भुवनेश्‍वर । ओडिशा के बेरहामपुर में शनिवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गयी है। इस भूकंप का केंद्र बेरहामपुर से 73 किमी पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में बताया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में अधिक जानकारी प्राप्‍त नहीं हो पायी है लेकिन कंपन महसूस होते ही लोग सहम गये और घरों से बाहर की ओर भागे।  


गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्‍सों में भूकंप आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार तड़के असम के सोनितपुर में भी सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।


इससे पहले राजस्थान के जयपुर में भी वीरवार-शुक्रवार की रात 12 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी थी और इसका केंद्र जयपुर से 82 किमी उत्तर दिशा में था। भूकंप की तीव्रता काफी कम होने के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। 


गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्‍सों में बीते दिनों कुछ दिनों से भूकंप के मामले काफी बढ़ गये हैं। पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर से लेकर गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये थे। हालांकि, सभी जगहों पर भूकंप के अधिकतर मामलों में रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता से 4 से कम रही। विशेषज्ञों का मानना है कि 5 तीव्रता से कम वाले भूकंप बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं होते। हालांकि, अन्य एक्सपर्ट्स का कहना है कि भूकंप के छोटे-छोटे झटके किसी बड़ी आपदा की आहट हो सकते हैं।