लखनऊ । लॉकडाउन के कारण निरस्त चल रहीं कई ट्रेनें जब हालात सामान्य होने पर दौड़ेंगी, तो उनके रूट बदल चुके होंगे। यह ट्रेनें अपने अब तक के तय रूट की जगह दूसरे रास्ते चलेंगी। इसमें बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं। जोनल मुख्यालयों ने कई रूटों पर 50 ट्रेनों के स्थायी रूप से मार्ग बदलने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। जिस पर रेलवे बोर्ड ने उन 50 ट्रेनों के रूट बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, रूट बदलने की तिथि रेलवे अपने नए टाइम टेबल में जारी करेगा। बताया जा रहा है कि नए रूट से जहां ट्रेनों के लिए दूरी कम हो जाएगी। वहीं वह कम समय भी लेंगी। ऐसा पहली बार होगा जब रेलवे इतने बड़े पैमाने पर ट्रेनों का तय रूट बदलेगा।
वाराणसी-जम्मूतवी 12237/38 बेगमपुरा एक्सप्रेस अभी सुलतानपुर होकर आती है। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन का रूट वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली तय किया है। ट्रेन का ठहराव प्रतापगढ़ व रायबरेली में करने का आदेश दिया है। इसी तरह फैजाबाद होकर आने वाली ट्रेन 13009/10 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस और 15667/68 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस को भी बदले रूट रायबरेली-प्रतापगढ़ से संचालित करने की संस्तुति की गई है।
ट्रेन 14307/08 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का रूट रायबरेली-प्रतापगढ़-फाफामऊ होकर है। जबकि आदेश में नया रूट रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ होकर बनाया गया है। जयनगर-अमृतसर के बीच चलने वाली शहीद एक्सप्रेस और सरयू यमुना एक्सप्रेस अभी मुरादाबाद-दिल्ली होकर चलती है। अब इस ट्रेन को मुरादाबाद से दिल्ली न भेजकर सीधे सहारनपुर-अंबाला होकर चलाने की तैयारी है। वहीं, ट्रेन 19313/14 व 19321/22 इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस भोपाल की जगह संत हरदाराम नगर होकर चलेगी।
ट्रेन 15705/06 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का इस समय का रूट कटिहार,पूर्णिया, सहरसा, खगडिया, रूसेरा घाट होकर है। जबकि रेलवे बोर्ड ने इसका नया रूट कटिहार-खगडिया-रूसेरा घाट तय किया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग राजेश कुमार ने रूट बदलने के आदेश सभी जोनल मुख्यालयों को भेज दिए हैं।