मुरादाबाद के अधिशासी अभियंता की हादसे में मौत


हरदोई: हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में शारदा नहर पुल के पास हादसे में मुरादाबाद के नलकूप विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता की मौत हो गई। वह कार से इलाहाबाद जा रहे थे।


अधिशासी अभियंता अरविद कुमार यादव (38) मुरादाबाद में तैनात थे। मूल रूप से वह एटा जिले के महरेरा के रहने वाले थे। सोमवार को इलाहाबाद में उनकी पेशी थी, जिसके लिए रविवार को ही वह चालक अनिल कुमार के साथ कार से निकले थे। हरदोई शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन शारदा नदी पुल पर मोड़ है। लोगों के अनुसार चालक नियंत्रण नहीं कर सका और अचानक कार खाई में जा गिरी। चालक को तो कोई ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन अरविद कुमार कार में दब गए। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और फिर चालक ही जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार के अनुसार चालक ने बस इतना बताया कि जानवर को बचाने में कार पलट गई, उसके बाद वह चुप हो गया। दूसरी तरफ नलकूप विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली तो सभी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों के आ जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। चालक की चुप्पी से सभी रहे परेशान: अधिशासी अभियंता के चालक अनिल कुमार की चुप्पी से सभी परेशान रहे। यहां तक कि आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के अभिलेखों में भी उसने जो नंबर लिखवाया वह सही नहीं था और मिला ही नहीं।