महीने भर में चार गुना बढ़ी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बीते एक महीने में चार गुना तेज हुई है। सूबे में जैसे-जैसे कोरोना वायरस संक्रमण की जांच ने तेजी पकड़ी वैसे-वैसे बड़ी संख्या में मरीज सामने आने लगे। मार्च से लेकर 30 जून तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,070 रोगी थे, लेकिन बीते महीने भर में इसमें चार गुना बढ़ोतरी हुई और अब कुल रोगी 93,907 हो गए हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कोरोना टेस्टिंग में हुई बढ़ोतरी और कांटैक्ट ट्रेसिंग है।


उत्तर प्रदेश में जून माह के अंत में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ 25 हजार सैंपल जांचे जा रहे थे, वहां रविवार को रिकार्ड 1,14,822 नमूनों की जांच हुई। मार्च से लेकर 24 जून तक प्रदेश में केवल छह लाख नमूनों की ही जांच हुई थी। उधर 25 जून से लेकर दो अगस्त तक 1933631 नमूनों की जांच हुई यानी तीन गुना बढ़ोतरी सिर्फ एक महीने में की गई। अब तक कुल 25,33,631 नमूनों की जांच की गई। वहीं कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है।


कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मेडिकल स्क्रीनिंग का काम तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दो लाख से अधिक टीमें इस कार्य के लिए लगा रखी हैं और अब तक 7.64 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।