लॉकडाइन में खुली मिली दुकान तो एक हजार का कटेगा चालान


हरदोई: जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शनिवार सुबह शहर साफ सफाई का जायजा लिया। कूड़ाघर के बाहर कूड़ा देख नाराजगी जताई, अधिशासी अधिकारी से कहा कि ऐसे सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई करें। वहीं लॉकडाउन के दौरान दुकान खुली मिलने पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगवाया। जो लोग बिना मास्क लगाए घूमते मिले उनके ऊपर भी पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना किया गया।


जिलाधिकारी ने बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, मुन्ने मियां चौराहा, मछली मंडी रोड, बाबा मंदिर रोड, साण्डी रोड, बावन चुंगी एवं कोतवाली रोड का भ्रमण कर सफाई देखी। मछली मंडी के पास स्थित कूड़ाघर के बाहर फैले कूड़े एवं उसे आवारा जानवरों द्वारा फैलाते देख नाराजगी जताई। ईओ रविशंकर शुक्ला से कहा कि सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दें कि वह मुहल्ले आदि से कूड़ा लाकर कूड़ाघर में ही डालें और सफाई नायक इस पर नजर रखें तथा कूड़ाघर के बाहर कूड़ा डालने वाले सफाई कर्मचारी पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नगर की समस्त सड़कों व वार्डों में नियमित नालियों की सफाई कराएं और जल भराव वाले गड्ढे आदि पर मिट्टी डलवाकर बंद कराएं। जिलाधिकारी ने नुमाइश रोड, अन्जुमन इस्लामियां मस्जिद के पास, सांडी रोड एवं बावन चुंगी पर कुछ खुली दुकानों पर ईओ के माध्यम से एक-एक हजार का जुर्माना तथा बिना मास्क सड़क पर घूमते मिले लोगों पर पांच-पांच सौ का जुर्माना लगाकर रसीद उपलब्ध कराई।