लखनऊ । राजधानी में बनाए गए कोविड अस्पतालों में 150 आइसीयू बेड और बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। विभाग के अफसरों का कहना है जल्द ही इन्हें शुरू किया जाएगा। जिससे गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके। इसके लिए सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह ने बेड बढ़ाए जाने की दिशा में अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
राजधानी में बनाए गए कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जल्द ही इन्हें शुरू किया जाएगा जिससे गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके।
शनिवार को सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि और जिलों के देखते हुए राजधानी में कोरोना के मरीजों की मृत्यु दर बहुत है। मृत्यु दर को कम करने के लिए आइसीयू बेड की संख्या बढ़ाना जरूरी है। हालांकि, वर्तमान में कोविड अस्पतालों में आइसीयू बेड पर्याप्त हैं, लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण यह व्यवस्था की जा रही है।
डॉ. सिंह के मुताबिक राजधानी के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में हर रोज रिकॉर्ड मरीज आ रहे हैं। 600 से ज्यादा आइसीयू बेड पर मरीजों की भर्ती हो रही है। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए 150 आइसीयू बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। इसके लिए अस्पतालों से मैन पॉवर सहित मशीनों आदि की लिस्ट मांगी गई है। भविष्य में मरीज यदि बढ़ते हैं तो बेड की कमी की समस्या नहीं होगी।