कोविड सेंटरों से अधिक घरों में हैं संक्रमित


हरदोई : जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है। जिले में बने कोविड सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं का वीडियो तक वायरल हो चुका है। बढ़ते संक्रमण और अस्पताल में बेड की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने होम आइसोलेशन का निर्देश दिया। जिसके बाद से अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेट हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्तमान समय में 488 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिसमें 240 संक्रमित होम आइसोलेट हैं।


जिले में संक्रमितों के लिए मलिहामऊ में कोविड लेवल वन बनाया गया। इसके बाद संक्रमण तेजी से बढ़ा और कृषि महाविद्यालय और बावन सीएचसी को भी लेवल वन बना दिया गया। वहीं एक लेवल टू 100 शैय्या में बना हुआ है। इन लेवल वन कोविड सेंटरों में लगभग 230 संक्रमितों को भर्ती किया जा सकता है वहीं लेवल टू में 50 गंभीर और 50 साधारण मरीजों का इलाज हो सकता है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बिना लक्षण के संक्रमितों को होम आइसोलेट करने के निर्देश जारी किए। जिसके बाद जिले में 240 संक्रमित होम आइसोलेट रहकर अपना स्वयं इलाज कर रहे हैं। वहीं कोविड लेवल वन के लिए बना गया बावन का सेंटर पूरा खाली पड़ा हैं। वहीं मलिहामऊ में वर्तमान समय में 100 और कृषि विद्यालय में केवल 23 संक्रमित भर्ती हैं। इसके अलावा लेवल टू में 36 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं। घरों में संक्रमितों के आइसोलेट रहने का सबसे बड़ा कारण कोविड सेंटर में फैली अव्यवस्थाएं ही हैं। जिस कारण संक्रमित जल्द कोविड सेंटर नहीं जाना चाह रहे हैं।


होम आइसोलेट संक्रमितों को लेनी पड़ी किट : स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट संक्रमितों के लिए एक पांच हजार की किट खरीदने के निर्देश दिए। जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, मास्क आदि सभी वस्तुएं शामिल थीं। इसे लेने के बाद संक्रमित अपनी जांच स्वयं ही घर पर कर सकते हैं।