कोरोना से अल्हागंज एसओ समेत चार की मौत


शाहजहांपुर : कोरोना पॉजिटिव अल्हागंज थाने के एसओ व दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। वहीं, सदर तहसील क्षेत्र के शहबाजनगर गांव की प्रधान के पति की बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई।


अल्हागंज थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह भदौरिया ने 15 दिनों से खांसी, जुकाम व बुखार होने पर 25 जुलाई को जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराई थी। लेकिन यहां रिपोर्ट निगेटिव आई। तबीयत में सुधार न होने पर परिजन 31 जुलाई को लखनऊ के एसजीपीजीआइ लेकर पहुंचे जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकले। तब से उनका वहीं इलाज चल रहा था। बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई। सदर थाना क्षेत्र के कटिया टोला मुहल्ला निवासी किराना व्यापारी की पत्नी पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकली थी। उनका गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। वहीं, जैतीपुर थाना क्षेत्र के मरुआ गांव निवासी बुजुर्ग महिला को डायबिटीज, बुखार समेत कई बीमारियां होने पर बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। 23 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज के एलटू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार दोपहर में उनकी भी मौत हो गई। परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे है।