कोरोना संक्रमित प्रधानाध्यापिका की मौत, शिक्षक संघ में रोष


लखनऊ । प्राथमिक विद्यालय माल-दो में तैनात कोरोना संक्रमित प्रधानाध्यापिका (40) की गुरुवार को मौत हो गई। प्रधानाध्यापिका की मौत से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में रोष है। संघ ने कोविड-19 की सुरक्षा के दृष्टिगत पांच सूत्रीयमाँगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है।


संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह समेत अन्य ने शासन द्वारा निर्धारित 50 लाख की मुआवजा राशि तत्काल दिलाए जाने को कहा है। शिक्षकों की ड्यूटी में स्कूल रोस्टर व्यवस्था की मांग। संक्रमित शिक्षकों को प्रथम श्रेणी के अस्पताल में इलाज कराने की मांग है। संघ ने शिक्षकों को कोविड बीमा पॉलिसी कराने की भी मांग की है। संघ के महामंत्री ने कहा कि संघ की उक्त मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ऐसा न किए जाने पर संघ कार्य बहिष्कार करेगा। इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारियों और शिक्षकों ने शिक्षिका को श्रद्धांजलि दी।


एलडीए आफिस में कोराेना का तीसरा केस मिला, नियोजन विभाग बंद


एलडीए के गोमती नगर आफिस में कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला गुरुवार को सामने आया। नई बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के नियोजन विभाग में एक कर्मचारी के संक्रमण का समाचार मिलने के बाद पूरी फ्लोर को सील कर दिया गया है।नियोजन विभाग में अब कामकाज सोमवार को शुरू होगा।


प्राधिकरण में इससे पांच दिन पहले एक मरीज मिला था। ट्रस्ट विभाग का अमीन संक्रमित पाया गया था। ट्रस्ट विभाग बंद रहा और सैनिटाइजेशन के बाद कर्मचारियों ने वहां बैठना शुरू किया गया था। जिसके बाद बुधवार को भी सचिव एमपी सिंह के कैंप आफिस का चपरासी भी संक्रमित पाया गया था। उसको बहुत तेज बुखार है और वह अस्पताल में भर्ती है। ये मरीज पाए जाने के बाद एलडीए आफिस की सभी लिफ्टों को बंद कर दिया गया है। प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल ने बताया कि संक्रमित कर्मचारी एक सप्ताह से आफिस नहीं आ रहा था। इसके बावजूद पूरी फ्लोर को बंद किया जा रहा है। शुक्रवार को बंद रहेगा। शनिवार और रविवार को शासकीय बंदी है। इसलिए सोमवार से कामकाज शुरू किया जाएगा।