कोरोना संक्रमित बंदी की मेडिकल कॉलेज में मौत, कोरोना के 63 नए मरीज मिले


शाहजहांपुर I शाहजहांपुर जिला जेल में अप्रैल में पशु क्रूरता अधिनियम में लाए गए गुड्डू नाम के बंदी की शुक्रवार रात को रोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। उसे सीने में दर्द होने की शिकायत पर 29 जुलाई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया गया था। 30 जुलाई को पता चला की बंदी गुड्डू कोरोना संक्रमित भी है, उसका इलाज किया जा रहा था। इस दौरान 31 जुलाई की रात गुड्डू की अचानक तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और गुड्डू की मौत हो गई।


शाहजहांपुर में अब तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें बैंक अफसर, व्यापारी, बंदी,  रजिस्ट्री ऑफिस का क्लर्क आदि शामिल हैंं। इधर सहायक सूचना निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 63 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज शुरू करने की प्रक्रिया की जा रही है।


जलालाबाद के एसडीएम सौरभ भट्ट ने बाजार के सभी व्यापारियों से एंटीजन ट्वीट के जरिए कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी, जिसमें ढाई सौ से अधिक व्यापारियों ने अपना टेस्ट कराया और उसमें से 17 व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि मिर्जापुर के थानाध्यक्ष भी पाजिटिव हो गए हैं। डीएम ने भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग कराएं, ताकि संक्रमित व्यक्तियों का पता लग सके।