शाहजहांपुर : कोरोना पॉजिटिव वकील की मेडिकल कॉलेज के एलटू अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें दो अगस्त को भर्ती कराया गया था।
शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के रंग महला निवासी वकील की बुखार, खांसी की शिकायत पर जांच कराई गई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें दो अगस्त को मेडिकल कॉलेज के एलटू अस्पताल में भर्ती किया गया। बुधवार सुबह उन्हें वेंटीलेटर पर भी रखा गया। शाम करीब चार बजे उनकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में परिजनों को दूर से ही अंतिम दर्शन कराए गए। इसके बाद कोविड गाइड लाइन के अनुसार परिवार के पांच सदस्यों के सामने ही अंत्येष्टि करा दी गई। सीएमएस डॉ. एयूपी सिन्हा ने बताया कि वकील की लगातार तबीयत बिगड़ती चली गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी अंत्येष्टि करवा दी है।