कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण, बढ़ती जा रही लापरवाही


हरदोई : जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। मगर इसके बावजूद भी लोग कोविड-19 की सुरक्षा गाइडलाइन की अनदेखी कर रहे हैं। लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है।


शहर के लगभग हर मुहल्ले में कोरोना ने पांव पसार दिया है। इसके बावजूद लोग संक्रमण के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। जिला महिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ पहुंच रही है। जांच और परीक्षण के लिए महिलाओं की लंबी कतार सुबह से ही लग जाती है। महिलाओं की लाइन में शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। महिलाओं के साथ अस्पताल आने वाले बच्चे और परिवार के सदस्य भी संक्रमित हो सकते हैं। मगर कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं शहर के बैंक व एटीएम में भी भीड़ शारीरिक दूरी का पालन करती नजर नहीं आती है। वहां पर लोग सटकर खड़े रहते हैं जो संक्रमण को बढ़ा रहे हैं। बाजार में भी लोग अभी भी बगैर मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। वहां दुकानदार और ग्राहक दोनों ही शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे स्थिति और विस्फोटक होती जा रही है।