जिले में एल-टू अस्पतालों की बढ़ेगी संख्या


शाहजहांपुर : कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटाइन की छूट देने के साथ ही सरकार ने गंभीर मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं बेहतर करना शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में एल-टू अस्पतालों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं। ताकि होम क्वारंटाइन मरीजों को जरूरत पड़ने पर वहां भर्ती कराया जा सके। क्वारंटाइन सेंटरों में भी व्यवस्थाएं ठीक रहें इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की तैयारी है।


अगर जिले की बात करें तो यहां दो एल-टू अस्पताल हैं, जिनकी बेड की क्षमता 160 है। मेडिकल कालेज के एल टू अस्पताल में 140 बेड हैं। यहां करीब 71 मरीज भर्ती हैं। जबकि दूसरा एल टू अस्पताल नेशनल हाईवे पर बंथरा में बना वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज है। जहां 20 बेड की व्यवस्था है। अगर जिले में कोरोना संक्रमितों की बात की जाए तो छह अगस्त तक 1456 मरीज हैं, जिनमें से 50 वर्तमान समय में होम क्वारंटाइन हैं। मरीजों की संख्या बढ़ रही है। क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं को देखते हुए कई मरीज होम क्वारंटाइन होना ही ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। ऐसे में शासन का मानना है कि अगर होम क्वारंटाइन मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसे एल वन क्वारंटाइन सेंटर की बजाय एल-टू अस्पताल में क्वारंटाइन कराना होगा। इसलिए पहले से ही इनको चिह्नित कर वेंटीलेटर, ऑक्सीजन आदि जरूरी व्यवस्थाएं कराने के लिए कहा गया है।


जिले में वर्तमान समय में दो एल प्लस सेंटर हैं। शहर के टाउनहाल स्थित दो होटलों में बने इन सेंटरों में मरीज अपने निजी खर्च पर रुक सकता है। उसको मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।


मुख्यमंत्री ने एल-टू अस्पतालों की संख्या बढ़ाने व वहां वेंटीलेटर, आक्सीजन की व्यवस्थाएं कराने के आदेश दिए हैं। ताकि होम क्वारंटाइन मरीजों को जरूरत पड़ने पर उनमें भर्ती कराया जा सके। हमारे पास एल टू में फिलहाल पर्याप्त बेड हैं। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को कहां भर्ती कराया जाएगा इसके लिए अस्पताल चिह्नित करेंगे।


इंद्र विक्रम सिंह, डीएम