जेई समेत 22 निकले कोरोना पॉजिटिव


हरदोई : जिले में शुक्रवार को 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी और बेहटागोकुल बिजली उपकेंद्र के जेई शामिल हैं। इनके संपर्क में आए सभी लोगों को जांच कराई जाएगी। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1380 पहुंच गई है। जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है।


रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार की रिपोर्ट में रेलवेगंज में एक महिला, सांडी के ऊंचाथोक में एक बुजुर्ग, आवास विकास में एक मासूम, रेलवेगंज के नई बस्ती में एक बालक, आलू थोक में एक बुजुर्ग, चीलपुरवा में दो युवक, जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी का भाई, नघेटा रोड में एक युवक और रेलवेगंज में एक महिला पॉजिटिव निकले हैं। वहीं बेहटागोकुल उपकेंद्र पर तैनात जेई और संडीला में एचडीएफसी बैंक के पीछे एक बुजुर्ग व ग्राम बरौनी में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। शाम को आई रिपोर्ट में हरियावां का युवक, सुम्बाबाग में एक बालक और एक महिला, शाहाबाद के दरमियानी में तीन बच्चे और एक युवक, हरियावां में एक बुजुर्ग, बावन के मुजाहिदपुर में एक महिला, राधा नगर में एक युवक और मल्लावां सीएचसी में एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित निकले हैं। हॉटस्पॉट जोन में थर्मल स्कैनिग से हुई जांच : संडीला कस्बे में हॉटस्पॉट जोन में थर्मल स्कैनिग से लोगों की जांच की गई। इस दौरान संदिग्ध लोगों की एंटीजन किट से जांच भी कराई गई। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया।