होम आइसोलेशन के रोगियों को अब घर बैठे मिलेगी दवा


लखनऊ । होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित रोगियों को अब स्वास्थ विभाग की ओर से घर बैठे कोविड-19 की आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शहर की हर सीएचसी, पीएचसी सहित शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 संक्रमित मरीजों को जरूरी दवाएं अब घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए करीब 20-22 लोगों की टीम तैयार की गई है। 


टीम के सदस्यों सहित सीएचसी व पीएचसी के डॉक्टरों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। शनिवार को सीएमओ डॉ. आरपी सिंह ने जानकारी दी कि शहर के सभी क्षेत्रों में अब मरीजों को पैरासीटामॉल, जिंक, विटामिन-सी, विटामिन-डी-3 सहित काढ़ा आदि जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए टीम तैयार की गई है।