हाईवे पर लूटपाट करने पांच शातिर गिरफ्तार


हरदोई : सर्विलांस टीम की मदद से देहात कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकदी और लूटे गए मोबाइल व अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।


एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-शाहजहांपुर और हरदोई-लखनऊ मार्ग पर लूटपाट की घटनाएं हो रही थीं। इसके लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया था। बुधवार देर रात सर्विलांस टीम ने देहात कोतवाली पुलिस के साथ हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर कोर्रियिा गांव के निकट पांच संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संदीप कुमार उर्फ मोन्टू निवासी कौढ़ा, रोहित कुमार उर्फ सनी निवासी ओमपुरी, कुलदीप, मोहित उर्फ लुक्का निवासी ओमपुरी और महेंद्र निवासी बुद्धापुरवा बलनपुर तिर्वा कन्नौज बताया। उन्होंने बताया कि ये लोग देर रात में हाईवे पर घूमते हैं और इस दौरान अकेले निकल रहे लोगों को लूट लेते हैं। शाहाबाद मार्ग पर अटवा असिगांव के निकट खड़े दो ट्रकों से और लखनऊ मार्ग पर नानकगंज झाला के निकट तीन बाइक सवारों से नकदी और मोबाइल लूट लिए थे। एएसपी पूर्वी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल, 5935 रुपये और अन्य सामान भी बरामद किया है।


शाहाबाद और देहात कोतवाली में दर्ज हैं लूट के मामले : एएसपी पूर्वी ने बताया कि इन लोगों पर शाहाबाद और देहात कोतवाली में लूट के पांच मामले दर्ज हैं। ये लोग ढाबे के किनारे खड़े ट्रकों से लूटपाट के साथ ही बाइक सवारों को लूटते थे।