शाहजहांपुर : एक ही परिवार के सात लोगों समेत 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हे एलवन सेंटर में क्वारंटाइन करवा दिया गया है। इसके अलावा इन लोगों के संपर्क में आने वालों के बारे में स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1573 पहुंच गई है।
शनिवार को लोदीपुर स्थित सेंटर पर रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से करीब 127 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई। जिसमे तीन पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह अन्य सेंटरों पर भी लोगों की कोरोना की जांच कराई गई।
दंपती समेत सात पॉजिटिव
पुवायां के मुहल्ला कमलबाग में एक ही परिवार के सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमे दो भाई व उनकी पत्नियां भी शामिल है। सभी को क्वारंटाइन करवा दिया गया है।
दंपती समेत तीन लोग निकले संक्रमित
तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैपिड एंटीजन किट से 108 की जांच कराई गई। जिसमे दंपती समेत तीन लोग पॉजिटिव निकले। प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. करण सिंह ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
कलान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 44 लोगों की जांच कराई गई। रजवाड़ा मुहल्ला निवासी एक महिला व तीन अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बंडा थाने में तैनात चौकीदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस वजह से थाने में संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मी व उनके परिजनों की भी कोरोना की जांच कराई जाएगी।