देश में एक दिन में कोरोना वायरस से 900 से ज्यादा मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 20 लाख की ओर


नई दिल्ली I देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले एक दिन में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख की ओर है। पिछले 24 घंटे में देश में 56,282 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 19,64,537 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 5,95,501 एक्टिव केस हैं, जबकि 13,28,337 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 904 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा  40,699 पहुंच गया है।


कोरोना वायरस के जिस रफ्तार से रोजाना मामले सामने आ रहे हैं, यदि कल भी इतने ही संख्या में मामले सामने आते हैं तो आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच जाएगा। वहीं, अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।


महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामलों की संख्या में अभी भी सबसे ऊपर है। यहां एक्टिव केस 146268 है। इसके अलावा, 305521 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अब तक 16476 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली की बात करें तो यहां महज 10072 केस ही सक्रिय हैं, जबकि 126116 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक 4044 लोगों की मौत हुई है।


तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के काफी ज्यादा मरीज हैं। राज्य में 54184 एक्टिव केस हैं। वहीं, 214815 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक 4461 लोगों की मौत हुई है।


उत्तर प्रदेश में भी एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार की ओर है। यहां 41973 एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा 60558 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1857 पहुंच चुकी है।