डीएम के अर्दली समेत 80 लोग निकले पॉजिटिव


शाहजहांपुर : डीएम के अर्दली समेत 80 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को क्वारंटाइन कराया गया है।


रविवार को डीएम के अर्दली समेत आवास पर कार्यरत छह कार्मिक पॉजिटिव निकले। छावनी क्षेत्र में भी सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। सदर क्षेत्र के रामनगर कालोनी, गदियाना चुंगी, इंदिरानगर, आवास विकास कालोनी, छोटा चौक, रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रेती में भी रविवार को कोरोना संक्रमित निकले।


कलान में पुलिस लाइंस में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ड्यूटी करने वाले पीएसी जवानों को जांच के बाद तैनाती स्थल भेजा गया था। रविवार को अलीगढ़ भेजे गए दो व सीतापुर भेजे गए एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया तीनों पुलिसकर्मियों को सूचना दे दी गई है।


पीआरवी सिपाही निकला पॉजिटिव


अल्हागंज में पीआरवी सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। थाने में सैनिटाइज कराया गया है। अल्हागंज एसओ के बाद ये दूसरा पॉजिटिव है।


गढि़या रंगीन में सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लईक अहमद अंसारी ने बताया 13 लोगों की एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से जांच की गई जो निगेटिव निकले हैं। 42 लोगों के सैंपल लखनऊ भेजे गए है।


तिलहर नगर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक के संक्रमित निकलने के बाद उनकी मौत होने की अफवाह पर रिश्तेदार घर पहुंचने लगे। उनके बेटे ने पिता के स्वस्थ होने की जानकारी दी।


बंडा में हरियाणा से रक्षाबंधन पर आए बंडा थाने में तैनात सिपाही की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। उसे संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी।