दारोगा समेत 63 निकले पॉजिटिव


शाहजहांपुर : दारोगा समेत 63 लोग पॉजिटिव निकले। जिसमे छावनी परिषद के छह कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों को एलवन सेंटर भिजवाया गया।


शुक्रवार को जिले में रैपिड एंटीजन किट के जरिये ज्यादातर लोगों की कोरोना की जांच कराई गई। जिसमे मीरानपुर कटरा थाने में तैनात दारोगा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा छावनी परिषद कार्यालय में 155 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जिसमे वहां के अधिकारी के चालक समेत छह कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा लोदीपुर स्थित सेंटर में भी करी दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।



कलान में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के नौकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नगर के छह अन्य लोग भी पॉजिटिव आए है। कलान में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 39 पहुंच गई है। लेकिन उसके बावजूद पुलिस कंटेनमेंट जोन में कोई सख्ती नहीं बरत रही है। जिस वजह से लोग सामान्य दिनों की तरह ही घूमते रहते है।


मीरानपुर कटरा में दारोगा के संक्रमित निकलने के बाद 56 अन्य पुलिसकर्मियों की भी जांच कराई गई। इसके अलावा थाना परिसर को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही फरियादों को थाने आने से रोक दिया गया। सभी के शिकायती पत्र मुख्य गेट पर ही ले लिए गए।