भूमि पूजन से पहले मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव, सीएम योगी ने जलाए दीये


लखनऊ I अयोध्या में बुधवार को भव्य राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा। इससे पहले रामलला की नगरी अयोध्या दुल्हन की तैयार सज कर तैयार हो गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग दीपोत्सव मनाकर इस मौके पर और भी खास बना रहे हैं। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीये जलाए।


लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरकारी आवास दीपोत्सव के लिए फूलों और दीये से सजाया गया है। उन्होंने खुद मंगलवार शाम को दीये जलाए। इसके अलावा प्रदेश में अलग-अलग शहरों में लोग दीये जलाकर राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अपना उत्साह दिखा रहे हैं।


योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास में पटाखे जलाते हुए दिख रहे हैं। सीएम योगी ने अयोध्या से अपील की थी कि देशवासी राम मंदिर भूमि पूजन से पहले चार और पांच अगस्त को दीपोत्सव मनाएं। उन्होंने कहा था कि अयोध्या और भगवान राम के बगैर दिवाली की कल्पना नहीं की जा सकती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। ऐसे में यहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। साथ ही रामलला की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। भूमि पूजन से एक दिन पहले अयोध्या दिवाली सी जगमग है। पूरे शहर में दीये जल रहे हैं। सरयू घाट को भी सजाया गया है।


राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है। आज योग गुरु बाबा रामदेव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर संघकार्यवाह भैयाजी जोशी समेत तमाम संत अयोध्या पहुंच चुके हैं। कुल 175 संतों को इस खास कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया है। पीएम मोदी बुधवार को यहां पहुंचेंगे।


मंच पर पीएम मोदी के अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहेंगे।