लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का बढ़ता प्रसार अब भयावह होता जा रहा है। पिछले करीब एक महीने से हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। शनिवार को प्रदेश में एक दिन सर्वाधिक 4800 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें भी सर्वाधिक 663 लखनऊ में हैं। प्रदेश में अब भी 46,177 एक्टिव केस हैं। कोरोना के कहर से राज्य में बीते 24 घंटे में 47 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि कुल मृतकों की संख्या 2028 है। बीते 24 घंटे में 1,02,982 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है। वहीं इससे पहले छह अगस्त को 4658 रोगी मिले थे और तब 87348 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 18 हजार 38 पहुंच गया है। अभी तक प्रदेश भर में कुल 29 लाख 96 हजार 406 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश सरकार की तमाम बंदिशों के बाद भी बीते 24 घंटे में 4800 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें लखनऊ की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता दिख रहा है। बीते करीब पंद्रह दिन से लखनऊ में सर्वाधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शनिवार को लखनऊ में 663 पॉजिटिव केस मिले जबकि शुक्रवार को 707 थे। यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 47 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के पांच, बरेली के चार, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़ के तीन-तीन, झांसी, मेरठ, बलिया, देवरिया, शाहजहांपुर और संत कबीर नगर के दो-दो, गोरखपुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, बुलंदशहर, सहारनपुर, चंदौली, बस्ती, इटावा, बहराइच, सोनभद्र, ललितपुर, अंबेडकरनगर और श्रावस्ती का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
4800 नए मिले संक्रमितों में लखनऊ में 663, कानपुर में 253, नोएडा में 65, गाजियाबाद में 103, वाराणसी में 221, प्रयागराज में 256, बरेली में 132, गोरखपुर में 226, झांसी में 55, जौनपुर में 71, मेरठ में 50, मुरादाबाद में 60, बलिया में 103, आगरा में 35, अलीगढ़ में 101, देवरिया में 111, गाजीपुर में 92, आजमगढ़ में 113, रामपुर में 81, अयोध्या में 62, शाहजहांपुर में 80, बाराबंकी में 17, बुलंदशहर में 25, सहारनपुर में 58, हापुड़ में 10, हरदोई में 22, संत कबीर नगर में 43, कुशीनगर में 155, चंदौली में 37, गोंडा में 58, मथुरा में 19, बस्ती में 42, महाराजगंज में 47, संभल में 13, सिद्धार्थनगर में 70, उन्नाव में 48, कन्नौज में 29, सुल्तानपुर में 64, पीलीभीत में 46, मुजफ्फरनगर में 60, मिर्जापुर में 49, इटावा में 35, बहराइच में 47, बिजनौर में 58, मैनपुरी में 46, फिरोजाबाद में 26, अमरोहा में 50, सोनभद्र में 38, रायबरेली में 17, सीतापुर में 86, जालौन में 20, प्रतापगढ़ में 71, लखीमपुर खीरी में 61, फतेहपुर में 53, मऊ में 27, भदोही में 14, बागपत में पांच, फर्रुखाबाद में 19, बदायूं में 10, अमेठी में 38, औरैय्या में 14, शामली में 12, ललितपुर में 21, कासगंज में 21, एटा में 16, कौशांबी में 22, कानपुर देहात में 14, बलरामपुर में 38, अंबेडकरनगर में 28, हमीरपुर में 11, बांदा में आठ, हाथरस में सात, महोबा में चार, चित्रकूट में सात और श्रावस्ती में 11 नए रोगी पाए गए हैं।
कोरोना जांच के मामले में यूपी दूसरे नंबर पर
देश में अभी तक 2.33 करोड़ लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है। वहीं अगर राज्यों की बात करें तो अभी तक सबसे ज्यादा करीब 31 लाख लोगों की जांच तमिलनाडु में की गई है। वहीं यूपी 2996406 लोगों की कोरोना जांच करने के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र में करीब 26 लाख लोगों का टेस्ट किया गया है।
सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में मिले, दूसरे नंबर पर कानपुर
पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 118038 रोगी मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 12074 लखनऊ जिले में मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर 7989 रोगी कानपुर में, तीसरे नंबर पर 5868 नोएडा में, चौथे नंबर पर 5769 और पांचवें नंबर पर 4315 मरीज वाराणसी में मिले हैं।
कोविड-19 के संक्रमण ने कोरोना वॉरियर्स को भी बुरी तरह से अपनी चपेट में ले रहा है। सूबे की राजधानी लखनऊ में संजय गांधी पीजीआई के ओपीडी कर्मियों के साथ शाहजहांपुर के सीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ की पॉजिटिव हैं। लखनऊ में संजय गांधी पीजीआई के ई-ओपीडी संचालन कक्ष टेलीमेडिसिन के दो संविदा कमर्चारी की शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। इनमें यूरोलॉजी विभाग की डाटा एंट्री ऑपेरटर और टेलीमेडिसिन के सर्वर मैनेजमेंट का कर्मी है। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ओपीडी को बन्द करा कराकर सैनेटाइज किया गया है। साथ ही ओपीडी में पॉजिटिव आये कर्मचारियों के संपर्क में आए डॉक्टर और कर्मचारियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट रविवार की शाम तक आएगी। कोरोना के कारण मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर पीजीआई प्रशासन ने 11 मई से टेलीफोनिक ई ओपीडी शुरू की थी।
शाहजहांपुर के सीएमओ डा. एसपी गौतम भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वह पहले 14 दिन क्वारंटीन रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि वह एहतियात के तौर पर क्वारंटीन थे। अब रिपोर्ट में डाक्टर एसपी गौतम का नाम है। उन्होंने एंटीजन किट से अपनी कोरोना जांच कराई, उसमें वह संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ ही शाहजहांपुर के डिप्टी सीएमओ डा. नरेशपाल भी कोरोना की चपेट में हैं। उन्होंने भी एंटीजन किट से अपना चेकअप कराया था, जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले डिप्टी सीएमओ डा. लक्ष्मण सिंह, एसीएमओ डा. शैलेंद्र समेत विभाग के करीब सौ से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण हो चुका है। इसी क्रम में मिर्जापुर सीएचसी प्रभारी डा. आदेश रस्तोगी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यहां की रिपोर्ट में पुवायां थाने के चार तथा कलान थाने में दो कर्मी पॉजिटिव हैं।