बीईओ, स्वास्थ्य और पुलिस कर्मी समेत 41 निकले पॉजिटिव


हरदोई : जिले में कोरोना हर दिन एक नया रिकार्ड बना रहा है। मंगलवार की रात आई रिपोर्ट में 11 और बुधवार की दोपहर आई रिपोर्ट में 17 और बावन के एंटीजन किट जांच में 13 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनमें बावन के बीईओ, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी के अलावा अन्य लोग शामिल हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1301 पहुंच गई है।


मंगलवार रात आई रिपोर्ट में पुलिस लाइन में एक, सिविल लाइन में एक, अनेग बेहटा, माधौगंज के गोखले नगर में एक, लक्ष्मी पुरवा में एक, ज्योतिनगर में एक, गौरीखालसा में एक, बाबा मंदिर के निकट चार लोग पॉजिटिव हैं। वहीं बुधवार की दोपहर आई रिपोर्ट में अशराफ टोला पूजा होटल गली, कौशलपुरी एएसबीवी कॉलेज के निकट एक, 100 शैय्या में एक स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस क्लब में एक पुलिस कर्मी, छोटी अस्योली में एक महिला, सरज चौक में एक युवक, सराय थोक पश्चिमी में दो महिलाएं और एक युवती, बाबा मंदिर के निकट के युवती, मल्लावां के तेंदुआ में युवती, बावन के बीईओ, और बीरमपट्टी में एक, रेलवेगंज में एक महिला और दो युवक के अलावा शहर में दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। इसके अलावा बावन के मुहल्ला बगदाद में एंटीजन किट जांच में एक परिवार के तीन लोगों समेत 13 संक्रमित निकले हैं।


सांडी ब्लॉक के प्रभारी बीईओ के संपर्क में आने से हुए संक्रमित : सांडी ब्लॉक के प्रभारी बीईओ और बावन के बीईओ शहर के महेश गली में एक ही मकान में किराए पर रहते हैं। सांडी के बीईओ पांच दिन पूर्व संक्रमित निकले थे। उनके संपर्क में आने से ही बावन के बीईओ संक्रमित हुए हैं। अब इनके संपर्क में कई शिक्षक भी रहते हैं, जिस कारण अब शिक्षकों की भी जांच की जाएगी। बावन में दो मासूम समेत 13 पॉजिटिव : बावन के मुहल्ला बगदाद में मंगलवार को दो लोग पॉजिटिव निकले थे। जिसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य टीम मुहल्ले के 75 लोगों को एंटीजन किट से की गई। जिसमें दो मासूम बच्चे और 11 अन्य लोग शामिल हैं। इनमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। संक्रमितों में 5 को होम आइसोलेट और 8 को बावन के कोविड एल वन में भर्ती किया गया है।