हरदोई : जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना ही संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार दोपहर आई रिपोर्ट में 25 और शाम की सूची में 12 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें 9 पुलिस कर्मियों के साथ ही अन्य लोग शामिल हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1470 पहुंच गई है।
रविवार की दोपहर आई सूची में 25 लोग कोरोना संक्रमित हैं। इसमें सबसे अधिक संक्रमित शहर क्षेत्र में हैं। सूची में अशराफ टोला में पिता-पुत्र, पुराना बोर्डिंग हाउस में एक महिला समेत दो, पुलिस लाइन में दो, हरदोई का एक युवक गैर जिले में पॉजिटिव निकला है। इसके अलावा बरेली के प्रेमनगर का युवक, शहर के वंशीनगर में दो युवक, सिविल लाइन में दंपती और पुत्र समेत चार लोग, श्रवण देवी मंदिर के निकट दो लोग, कौशलपुरी में एक बच्ची, कठेठा में एक महिला, ऊंचा थोक में एक युवक, दिलावरनगर में एक युवक, बेनीगंज में एक महिला, संडीला के कैथन सराय में एक युवती, बेहरा सौदागर पश्चिमी में एक युवक पॉजिटिव निकला है। वहीं शाम को आई दूसरी सूची में पुलिस लाइन में आठ और शहर कोतवाली में एक सिपाही पॉजिटिव निकले हैं। इनके अलावा श्रवण देवी में एक महिला समेत दो लोग संक्रमित हैं। साथ ही शहर के प्रगति नगर में एक युवक, मलिहामऊ में एक और हरदोई में एक युवक पॉजिटिव है। सिविल लाइन में बढ़ रहा संक्रमण : शहर में कोरोना का संक्रमण सिविल लाइन, वैटगंज, सराय थोक पश्चिमी, रेलेवगंज, अशराफ टोला में तेजी से बढ़ रहा है। सिविल लाइन में एक ही परिवार के दंपती समेत चार लोग पॉजिटिव निकले हैं। अब तक 84 पुलिस कमी हो चुके संक्रमित : रविवार की पहली सूची में पुलिस लाइन में दो कर्मी और दूसरी में छह के साथ ही शहर कोतवाली में एक सिपाही पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 84 पहुंच गई है।
बीईओ निकले कोरोना संक्रमित
खंड शिक्षा अधिकारी कछौना मनोज बोस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वह कुछ दिन से बीमार थे और शाहजहांपुर में जांच कराई थी। तो कोरोना संक्रमित निकले हैं। सांडी में मिले दो संक्रमित: सांडी सीएचसी पर हुई जांच में दो व्यक्तियों से कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई है।