15 अगस्त से लिंब सेंटर में शुरू होगा कोविड हाॅस्पिटल, सीएम योगी से उद्घाटन कराने की तैयारी


लखनऊ । केजीएमयू के लिंब सेंटर को कोविड हाॅस्पिटल बनाया जा रहा है। वहीं 15 अगस्त से अस्पताल को शुरू करने का फैसला ल‍िया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री से अस्पताल के उद्घाटन कराने की तैयारी चल रही है। वहीं प्रोजेक्ट में आवश्यक उपकरणों के न होने से खलबली मच गई है। केजीएमूय में तीन माह से लिंब सेंटर को कोविड हाॅस्पिटल बनाने की तैयारी चल रही है। यहां संचालि‍त छह वि‍भागों को दूसरे भवनों में शि‍फ्ट कि‍या जा रहा है। वहीं भवन में  कोव‍िड मरीजों के इलाज को लेकर नि‍र्माण कार्य चल रहा है।


200 बेड के कोविड हॉस्पिटल बनाने के लिए संस्थान प्रशासन ने 392.36 लाख का प्रोजेक्ट शासन का सौंपा था। इसमें 162 लाख रुपये करीब जारी कि‍ए जा चुके हैं। संस्थान प्रशासन ने 15 अगस्त को अस्पताल शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसको लेकर डॉक्टरों की बीच कई बैठकें भी हो चुकी हैं। चार अगस्त को कंसट्रक्शन डिपार्टमेंट के फैकल्टी प्रभारी डॉ. जेडी रावत ने कुल सचि‍व को पत्र लि‍खा है।


इसमें वर्तमान प्रोजेक्ट में लिंब सेंटर में  ऑक्‍सीजन प्लांट- लिक्विड  आफक्सीजन, एसी प्लांट, डेड बॉडी कोल्ड केबिन, लिफ्ट मरम्मत व सीएमसी आदि कार्य शामिल नहीं होना बताया गया है। ऐसे ही मॉनीटर, कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, 24 घंटे के लिए डाटा ऑपरेटर भी शामिल नहीं है। लि‍हाजा, इन कार्यों को तत्काल शामि‍ल कर पूरा कराने के लि‍ए पत्र लि‍खा है। वहीं कम समय में इन प्रोजेक्ट को पूरा कर पाना चुनौती बना हुआ है।