यूपी में लगातार टूट रहा है एक दिन में कोरोना पॉजिटिव का रिकॉर्ड


लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार तथा तेजी से बढ़ते प्रसार के कारण एक दिन में मिलने वाले सर्वाधिक संक्रमितों का रिकॉर्ड रोज टूट रहा है। प्रदेश में शनिवार को रिकॉर्ड संक्रमित 2984 मिले हैं।


जुलाई के मध्य से प्रदेश में संक्रमण के प्रसार ने गति पकड़ी जो अब काफी रफ्तार पकड़ चुकी है। प्रदेश में कल यानी शुक्रवार को सबसे ज्यादा 2712 संक्रमित मिले थे, लेकिन आज यानी शनिवार को इनकी संख्या 2984 हो गई है। जुलाई में लगातार हर दिन ज्यादा मरीज मिलने का रिकॉर्ड टूट रहा है। प्रदेश में अब तक 39903 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 1390 ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 22452 एक्टिव केस हैं।


बीते 24 घंटे की जो सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आई है, वह राजधानी लखनऊ के लिए बेहद ही खतरनाक है। लखनऊ में 24 घंटे में 429, बलिया में 174, कानपुर में 171, वाराणसी में 164 व गाजियाबाद में 101 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। श्रावस्ती प्रदेश का ऐसा जिला है, जहां पर बीते 24 घंटा में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।


किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार शाम को भेजे गए 4849 सैंपल की सुबह रिपोर्ट आई है। जिसमें 312 पॉजिटिव केस हैं। इनमें 150 लखनऊ, 47 बाराबंकी, 32 कन्नौज, 20-20 हरदोई व सम्भल, 19 शाहजहांपुर, 15 मुरादाबाद, तीन उन्नाव, दो-दो गोरखपुर, सीतापुर और एक-एक अमेठी व महोबा के पॉजिटिव हैं। 


कोरोना से संक्रमित 62 फीसद रोगी हुए स्वस्थ


यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 62 फीसद रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में अब तक 60816 लोग संक्रमित हुए हैं और इसमें से 33712 अब तक ठीक हो चुके हैं। जून में स्वस्थ होने वालों की दर करीब 70 फीसद तक पहुंच गई थी। जुलाई में ज्यादा संख्या में मरीज मिलने के कारण इसमें करीब आठ प्रतिशत की गिरावट आई है। 


मुरादाबाद में न‍िजी अस्‍पताल एमडी समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव 


मुरादाबाद में  केजीएमयू और एंटीजन किट की जांच में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। शनिवार को दिल्‍ली रोड के निजी अस्‍पताल के मैनेजिंग डायरेक्‍टर (एमडी) समेत 22 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।