लखनऊ I उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1388 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 36 हजार 476 हो गई है। इनमें से 23 हजार 334 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
रविवार को प्रदेश के मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में फिलहाल कोरोना के 12 हजार 208 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चपेट में आकर राज्य में अभी तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है।
60 सैंपल से 40 हजार सैंपल तक का सफर तय किया
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि मार्च में हम प्रतिदिन 60 सैंपल की जांच करते थे, लेकिन अब हम निरंतर 40 हजार जांच कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी टेस्टिंग क्षमता 650 गुना बढ़ी है। हमने 60 सैंपल से 40 हजार तक का सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को राज्य में कुल 39 हजार 623 सैंपल की जांच हुई। अबतक हमने कुल 11 लाख 56 हजार 89 सैंपल्स की जांच कर ली है।
6 करोड़ से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं। ऐप से जेनेरेट हुए अलर्ट के आधार पर स्टेट हेडक्वार्टर से 2 लाख से अधिक लोगों को कॉल किया गया है और उनके सेहत संबंधी जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 6 करोड़ 11 लाख 43 हजार 56 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया गया है।