लखनऊ I उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 24 हजार को पार कर गए हैं। बीते 24 घंटे में 585 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 24 हजार 56 हो गई है। वहीं टेस्टिंग क्षमता में भी उत्तर प्रदेश ने एक नया बेंचमार्क सेट किया है। मंगलवार को प्रदेश में 26 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल्स की जांच की गई। बुधवार को इस बात की जानकारी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि 24 हजार 56 मामलों में से 16 हजार 629 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह रिकवरी रेट बढ़कर 69 प्रतिशत से आगे जा चुका है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 6709 मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी की चपेट में आकर राज्य में अबतक 718 लोगों की मौत हुई है।
प्रसाद ने कहा कि कोरोना सैंपल टेस्टिंग के मामले में हमने एक नया बेंचमार्क सेट किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हमने अपनी टेस्टिंग क्षमता में काफी बढ़ोतरी की है। मंगलवार को राज्य के विभिन्न लैब में रिकॉर्ड 26 हजार 489 सैंपल की जांच की गई। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 75 जिलों में टेस्टिंग की सुविधा है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अबतक 7 लाख 58 हजार 915 सैंपल की जांच हो चुकी है।
अमित मोहन प्रसाद ने आज डॉक्टर्स डे के मौके पर सभी डॉक्टरों, नर्सों और उनके सहयोगियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगे इन योद्धाओं खासकर डॉक्टरों को आज डॉक्टर्स डे पर मैं बधाई देता हूं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना बेड की संख्या एक लाख 51 हजार को पार कर गई है।