विधायक, निजी चिकित्सक समेत 62 निकले पॉजिटिव


हरदोई : जिले में कोरोना का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में शहर में 25 लोग पॉजिटिव हैं। वहीं रैपिड टेस्ट में सवायजपुर विधायक समेत तीन अन्य लोग संक्रमित मिले। जबकि 10 अन्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पूरे दिन में कोरोना के 60 संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमण को देखते हुए भी लोग जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं।


कोथावां के कबड़ियनपुरवा में 25 जुलाई को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके परिवार और संपर्क में आए 25 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को वहां के आठ लोग पॉजिटिव निकले हैं। वहीं सुनारनटोला में एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनके अलावा शाहाबाद के सुहागपुर में पांच, हरीपुरवा में एक, कछौना में एकद्व बिलग्राम में एक, महोलिया शिवपार में एक, चंदीपुरवा में एक, आशा नगर में तीन, रेलवे गंज में दो, विष्णुपुरी में एक निजी चिकित्सक, सराय थोक पश्चिमी में 10, वैटगंज में आठ समेत 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


सवायजपुर विधायक समेत चार निकले पॉजिटिव : सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह व उनके साथ रहने वाले लोगों की रैपिड टेस्ट से जांच की गई। जिसमें विधायक, कार चालक और खाना बनाने वाले समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जबकि उनके सुरक्षा कर्मी समेत परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लेकर लखनऊ भेज दिया गया।


बीएसए कार्यालय में पांच निकले पॉजिटिव : बीएसए कार्यालय में काम करने वाले 65 लोगों की रैपिड टेस्ट से जांच की गई। जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद कार्यालय में कार्य करने वाले सभी कर्मियों में खलबली मच गई। पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके दो पुत्र भी संक्रमित : इटौली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके दो पुत्रों ने अपनी जांच कराई। जिसमें तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग उनके परिवार और संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच करा रही है। 53 लोगों की जांच में एक पॉजिटिव : संडीला सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सोमवार को 53 लोगों की जांच की गई। जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


जांच शिविर लगाया गया : बघौली कस्बे में समाजसेवी सोमेंद्र गुप्ता द्वारा कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जिसमें अहिरोरी से 24 लोगों की जांच की और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।