टैक्सी चालकों की किडनी निकालकर बेच देता था सीरियल किलर 'डॉक्टर डेथ'


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े सीरियल किलर 'डॉक्टर डेथ' पर शक है कि वह टैक्सी चालकों की किडनी बेच देता था। पुलिस उससे पूछताछ कर कई सवालों के जवाब जानने का प्रयास कर रही है।


बीएएमएस डॉक्टर से सीरियल किलर बना देवेंद्र शर्मा ने यूपी के एक मंत्री के रिश्तेदार की गैस एजेंसी के सिलेंडर से भरे ट्रक को लूटा था, तब वह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया था। उस वक्त वह सिलेंडर के ट्रक लूटकर अपनी फर्जी एजेंसी चलाता था। उसने बताया कि वह ट्रक व कैब चालकों की हत्या कर उनके वाहन भी लूटता था। चूंकि, इस पर 125 किडनी ट्रांसप्लांट कराने के आरोप हैं तो यह आशंका भी जताई जा रही है कि उसने ड्राइवरों की भी किडनी निकाली होगी, जिसे बेच दिया होगा। जांच में जुटी पुलिस इस बात को ध्यान में रखते हुए भी तफ्तीश आगे बढ़ा रही है। आरोपी राजस्थान पुलिस के केस में भगोड़ा घोषित किया गया था, इसलिए उसे राजस्थान पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब राजस्थान पुलिस उससे पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। 


आखिर टैक्सी चालकों को ही क्यों निशाना बनाता था


पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिर वह टैक्सी चालकों को ही क्यों निशाना बनाता था। उस पर यह आरोप है कि वह उन्हें अगवा कर उनकी हत्या करने के बाद शव यूपी के कासगंज स्थित हजारा नहर में मगरमच्छ के आगे फेंक दिया करता था। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि वह कहीं उनकी किडनी तो नहीं निकाल लेता था। हालांकि, अभी तक तो ऐसा मामला सामने नहीं है, लेकिन जिस दौरान उसने चालकों को अगवा कर हत्या की थी। उसके आसपास ही उस पर अवैध किडनी प्रत्यारोपण रैकेट से जुड़ने का भी आरोप है।