हरदोई : जिले में कोरोना का संक्रमण एक नया रिकार्ड बना रहा है। मंगलवार की दोपहर में आई सूची में 27 और शाम में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मी, नगर पंचायत कर्मी और व्यापारी के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं।
संडीला के ग्राम बेगमगंज का रहने वाला एक युवक गुजरात के सूरत में काम करता है। 24 जुलाई को युवक रोडवेज बस से संडीला पहुंचा और घर चला गया। 26 जुलाई को उसकी संडीला में जांच की गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं उसके परिवार और संपर्क में आए 10 लोगों को जांच के लिए सीएचसी बुलाया गया है। कछौना के स्टेशन रोड सदर बाजार के रहने वाले एक सराफा व्यापारी और उनकी पुत्री पॉजिटिव निकले हैं। पिता-पुत्री को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं कछौना बाजार के रहने वाले नगर पंचायत कर्मी और काशीनगर में तीन लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं टड़ियावां में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें चार बच्चे, दो महिलाएं और एक युवती शामिल है। इनके अलावा कोड़रा में एक, हरदोई शहर में दो, बूटामऊ में एक, सराय थोक में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। शहर के आजाद नगर में एक, विष्णुपुरी में एक, सराय थोक पश्चिमी में तीन, भूसा मंडी के निकट एक, सराय थोक पूर्वी, टड़ियावां कस्बे में एक, सांडी सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित निकले हैं। वहीं मल्लावां के मोहद्दीनपुर में महिला और नई बस्ती में एक बुजुर्ग भी पॉजिटिव निकले हैं। कछौना में गलियां हुई सील : कस्बे में एक साथ आधा दर्जन कोरोना संक्रमित निकलने के बाद लोगों में खलबली मच गई। कोविड टीम प्रभारी विकास सिंह ने संक्रमितों के घर जाकर जानकारी ली। इसके बाद उनके परिवार और संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की। सभी को जांच के लिए सीएचसी बुलाया। वहीं नगर पंचायत ने गलियों को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है।