स्वाद के साथ इम्युनिटी पावर भी बढ़ाती है मूंग दाल कढ़ी


कढ़ी को पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है. वहीं मूंग दाल की कढ़ी पेट को ठंडक ही नहीं पहुंचाती बल्कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है। आइए, जानते हैं मूंग दाल की कढ़ी की हेल्दी रेसिपी- 


सामग्री
बिना छिलके वाली मूंग दाल- 1 1/2 कप, दही- 2 कप , हींग- चुटकी भर, जीरा- 1 चम्मच, मेथी दाना- 1 चम्मच, हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच, हरी मिर्च- 2, नमक- स्वादानुसार, धनिया पत्ती- 2 चम्मच, तेल- आवश्यकतानुसार, पानी- 2 कप


विधि
मूंग दाल को तीन घंटे के लिए पानी में भिगोएं। पानी निकालें और गाढ़ा पेस्ट बना लें। पेस्ट को दो हिस्सों में बांट दें। पेस्ट के एक हिस्से में नमक, बारीक कटी मिर्च और एक चम्मच धनिया पत्ती डालकर मिलाएं। कड़ाही में तेल गर्म करें और मूंग दाल की छोटी-छोटी पकौड़ियां तल लें। दो कप पानी, बचा हुआ मूंग दाल पेस्ट और दही को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। पैन में एक चम्मच तेल गर्म करें। जीरा, मेथी और हींग डालकर एक मिनट पकाएं। दही वाले घोल को पैन में डालें, नमक और हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं। मध्यम आंच पर 15 से 20 मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में चलाती रहें। अब पैन में तैयार पकौड़ा डालें और धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। गैस ऑफ करें। धनिया पत्ती से सजा कर चावल के साथ सर्व करें।