शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 22 हुई


लखनऊ। शहर के पहले और आखिरी डिप्टी मेयर अभय सेठ समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। वहीं, सोमवार को रिकॉर्ड एक साथ 79 मरीज मिले। इससे पहले चार जुलाई को 78 मरीज मिले थे। वहीं, राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 1437 हो गई है। इसमें 1225 यहीं के हैं। भाजपा नेता अभय सेठ 29 जून को संक्रमण की चपेट में आए थे। उनके परिवार के सात लोगों की जांच की गई तो पत्नी भी पॉजिटिव निकली। दोनों को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को अभय सेठ की मौत हो गई। वहीं, मूल रूप से बाराबंकी के सतरिख निवासी मंडी परिषद में लिपिक 48 वर्षीय राजकिशोर को गंभीर अवस्था में रविवार रात 10.30 बजे ट्रॉमा सेंटर लाया गया। केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग होल्डिंग एरिया में भर्ती करने के बाद रात एक बजे लिपिक को इमरजेंसी मेडिसिन विभाग लाया गया। मरीज अस्थमा और मधुमेह पीड़ित था। लोअर रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट इनफेक्शन से उसकी स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही थी। एंटीजन टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। सोमवार दोपहर 12.48 बजे उसकी मौत हो गई। नए मरीजों में 18 एंबुलेंसकर्मी चार जुलाई को 102 एंबुलेंस के 32 कर्मचारी पॉजिटिव आने पर 100 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 18 सोमवार को संक्रमित निकले। वहीं, मड़ियांव थाने के एक सिपाही, पुलिस लाइन के छह और होमगार्ड मुख्यालय के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सिग्नेचर बिल्डिंग के दो लोग पॉजिटिव निकले। मंत्री की बेटी की रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री मोती सिंह की बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इससे पहले मंत्री सहित उनके संपर्क में आए आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। यहां भी मिले पॉजिटिव मरीज सर्वोदय नगर के छह, इंदिरानगर के आठ, एलडीए कॉलोनी के चार, बालागंज के दो, चौक में चार, जानकीपुरम के अलग-अलग इलाकों में नौ, कल्याणपुर में तीन, राजाजीपुरम में दो, अमीनाबाद में दो, कृष्णानगर में एक और गोमती नगर में एक पॉजिटिव मिला। सूचना निदेशालय व नवीन गल्ला मंडी सील सूचना निदेशालय का कर्मचारी पॉजिटिव मिलने के बाद यहां के 36 लोगों की जांच कराई गई। निदेशालय को सैनिटाइज कर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, सीएमओ ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के होल्डिंग एरिया में जिस मरीज की मौत हुई वह सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में काम करता था। ऐसे में मंडी को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य भवन में तीन पॉजिटिव स्वास्थ्य भवन में तीन लोग संक्रमित मिले। इसमें एक डॉक्टर और दो कर्मचारी है। इससे पहले यहां टीबी सेल का कर्मचारी और महामारी सेल की एक डॉक्टर पॉजिटिव मिल चुकी है। 924 लोगों के लिए सैंपल सोमवार 924 लोगों के सैंपल लिए गए। यह एक दिन में सर्वाधिक सैंपलिंग की संख्या है। ये नमूने रविवार को पॉजिटिव मिले लोगों के सीधे संपर्क वालों के थे। अस्पतालों से 40 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें केजीएमयू से एक, एसजीपीजीआई से दो, लोकबंधु से 11, लोहिया संस्थान से 15, रामसागर मिश्रा अस्पताल से छह और ईएसआई हॉस्पिटल से पांच लोग डिस्चार्ज हुए। 59867 परिवारों तक पहुंची टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को 59,867 परिवारों तक पहुंचकर जानकारी ली। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान श्वास संबंधी समस्या एवं खांसी-जुकाम के मरीजों का चिह्नीकरण किया।