शाहजहांपुर में एक साथ कोरोना 72 नए मरीज मिले


शाहजहांपुर I जिले में बुधवार को कोरोना ने फिर से विस्फोट कर दिया। कोरोना के 72 नए मरीज मिले। इनमें सरकारी कर्मचारी, व्यापारी व आम लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल के लिए भेजा।   लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 501 हो गई है। 176 लोग सही होकर घर पहुंच चुके हैं। 324 कोविड अस्पताल में भर्ती लोगों का उपचार चल रहा है। एक की मौत हुई है। 


डीएम का गनर हुआ संक्रमित, मची खलबली 


डीएम के गनर की अभी कुछ दिन पूर्व जांच कराई गई थी। देर रात आई रिपोर्ट में डीएम का गनर संक्रमित मिला है। डीएम के आदेश पर कलट्रेट में बैरीकेटिंग करा दी गई है। कलक्ट्रेट आने वाले की कोविड-19 हेल्प डेस्क पर पहले जांच होगी। सही रिपोर्ट होने पर अनुमति दी जाएगी। मंगलवार को कई सरकारी कर्मियों की जांच कराई गई है। टीवी चैनल के पत्रकार भी संक्रमित मिले हैं। 


नगर निगम में बाबू समेत आठ संक्रमित


नगर निगम के आठ कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें महाप्रबंधक जल के दफ्तर का कम्प्यूटर आपरेटर और निगम के बाबू शामिल हैं। सभी को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। कार्यालय को 24 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। सेनेटाइजेशन किया जाएगा। 


कांट में तीन लोगों की रिपोर्ट आई पाजिटिव


कोरोना की आई जांच रिपोर्ट में बुधवार को कांट के तीन लोग संक्रमित मिले। इनमें केले वाली चौपाल का एक युवक, प्रहलादपुर गांव का एक युवक व महानपुर गांव का एक बुजुर्ग हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों को कोविड अस्पताल भेज दिया है। एरिया का सील किया जाएगा। 


एसडीएम के स्टेनो, एसबीआई कर्मचारी समेत 14 संक्रमित


जलालाबाद में एसडीएम के स्टोनो व एसबीआई के सात कर्मचारियों समेत 14 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एसडीएम के स्टेनों व एसबीआई के कर्मचारी शाहजहांपुर में रहते हैं। वहीं, मोहल्ला प्रतापनगर निवासी महिला स्वास्थ्य कर्मी के पिता की रिपोर्ट पाजिटिव आई। कनारी बांक, करनापुर, डहर, नगरिया भूड़ व प्रहलादपुर गांव में एक-एक केस मिला है। यह जानकारी एसडीएम ने दी है। वहीं, शाहजहांपुर एसबीआई केरूगंज के भी तीन कर्मचारी संक्रमित आए हैं।


व्यापारी की मां, पत्नी, बेटा व कर्मचारी संक्रमित


कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बाजार के किराना व्यापारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में किराना व्यापारी की मां, पत्नी, बेटा व एक कर्मचारी पाजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को कोविड अस्पताल भेजा। शहर के खिरनीबाग मोहल्ले में छह, मल्हार मोहल्ले में चार संक्रमित मिले हैं।


फौजी समेत सात लोग संक्रमित मिले


तिलहर। फौजी समेत सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है। फौजी 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश से वापस तिलहर आया था, लेकिन वह सैंपल देने के बाद घर न जाकर सीधे बरेली मेडिकल अस्पताल में भर्ती हो गया था। बहादुरगंज में बीते दिनों निकले कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पड़ोसी 14 वर्षीय किशोर संक्रमित निकला। मौजमपुर मोहल्ले में शाहजहांपुर सीए के पास प्रैक्टिस करने वाले दो सगे भाई संक्रमित मिले। कुंवरगंज मोहल्ले में बीडीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र संक्रमित निकला। इमली मोहल्ले में युवक व नौगाईं में एक महिला संक्रमित पाई गई। 


दो बैंक कर्मी आए संक्रमित


खुटार ब्लाक में दो और कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग टीम व पुलिस के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। 250 मीटर एरिया सील करा दिया। संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेजा। पीएचसी प्रभारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि पांच दिन पूर्व एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों का सैंपल भेज गया था। बुधवार शाम दो कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।