सेना में पहुंचा कोरोना, 33 रिक्रूट हुए पॉजिटिव


लखनऊ। कोरोना ने सेना में भी प्रवेश कर लिया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने आए 33 रिक्रूट पाजिटिव हो गए हैं। इसमें 14 की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। 19 की रिपोर्ट मंगलवार को आई है। उनकी उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच है। सभी को बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से 200 प्रशिक्षुओं को मध्य कमान के लखनऊ छावनी स्थित ट्रेनिंग बटालियन में 26 जून को रिपोर्ट करना था। इनमें से 198 रिक्रूट उपस्थिति हुए। ट्रेनिंग बटालियन पहुंचते ही सभी को क्वारंटीन कर दिया गया था। क्वारंटीन के दौरान ही रिक्रूटों की जांच शुरू हुई। सोमवार को आई रिपोर्ट में 14 रिक्रूट में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। एक ट्रेनर में भी कोरोना लक्षण पाए जाने पर उन्हें बेस अस्तपाल में भर्ती किया गया था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी थी। इसके बाद जांच का दायदा बढ़ाया गया। कई अन्य रिक्रूट साथियों की जांच नमूने लिए गए। उनमें से 19 रिक्रूट की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई है। सभी प्रशिक्षुओं को बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कुल 33 रिक्रूटों में कोरोना पॉजिटिव होते ही ट्रेनिंग बटालियन में अलर्ट जारी किया गया है। अब अगले आदेश तक रिक्रूट की ट्रेनिंग बंद रहेगी। जवान व परिवार के सदस्यों को भी कोरोनासेना के जवान व परिवार को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों में एक हवालदार व उसके परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा दो जवान व दो महिला सदस्यों का इलाज भी बेस अस्पताल में किया जा रहा है। साथ ही एक सूबेदार व एक नौ सेना का सेवानिवृत जवान का भी बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।