हरदोई: जिले के सरकारी अस्पतालों का हाल किसी से छुपा नहीं है। कोविड लेवल वन में भी गंदगी और खराब भोजन का वीडियो कई बार संक्रमितों ने बनाकर वायरल किया, लेकिन लेवल टू में संक्रमितों को निजी अस्पतालों जैसी हाईटेक सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही खुशनुमा माहौल भी मिल रहा है। जिस कारण गंभीर मरीज भी ठीक होकर घर जा रहे हैं।
देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। जिस कारण संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कोरोना वॉरियर्स की कड़ी मेहनत और लगन रंग भी ला रही है। जितने संक्रमित अभी तक मिले हैं, उनमें से आधे से ज्यादा कोरोना मुक्त होकर अपनों के पास पहुंच गए हैं। जिले में वर्तमान समय तीन कोविड लेवल वन सेंटर और एक लेवल टू सेंटर संचालित है। जिसमें मलिहामऊ के कोविड लेवल वन में गंदगी और अव्यवस्थाओं का वीडियो संक्रमित बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर चुके हैं। जिसके बाद व्यवस्थाओं में कुछ सुधार हुआ। वहीं जिले में चल रहा कोविड लेवल टू की व्यवस्थाओं को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। साफ-सफाई से लेकर संक्रमितों को गर्म भोजन के साथ ही समय-समय पर गर्म पानी, चाय और दिव्यजल की पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जाती हैं। वहीं नाश्ते में रोजाना बदलाव होता है। किसी प्रकार की असुविधा के लिए अस्पताल के अंदर हेल्प लाइन नंबर भी दिए गए हैं। जिससे मरीज दिक्कत होने पर सीधे बात कर सकते हैं। कोरोना का भय दूर करने को करते इंटरटेनमेंट: कोरोना का भय इतना है कि लोग अस्पताल पहुंचकर खाना तक छोड़ देते हैं, लेकिन यहां पर मिलने वाली हाईटेक व्यवस्थाएं और इंटरटेनमेंट में मरीज बीमारी को भूल जाते हैं और इन दिनों को भी इंजॉय कर रहे हैं। बोले जिम्मेदार: हमारी पूरी टीम शिद्दत के साथ संक्रमितों को स्वस्थ करने में लगी हुई है। प्रत्येक मरीज की चिकित्सक जांच करते हैं और समस्या होने पर दवाएं उपलब्ध कराते हैं। मेहनत का ही फल है कि गंभीर मरीज भी ठीक होकर घर जा रहे हैं।