नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग से भारत पॉजिटिव दर कम करने में सफल रहा है। कोरोना वायरस की राष्ट्रीय पॉजिटिव दर 6.73 फीसद है। मंत्रालय के मुताबिक जांच का दायरा भी बढ़कर प्रति 10 लाख आबादी पर 6,859 हो गया है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या सात लाख और मृतकों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है।
पॉजिटिव दर में कमी आई
मंत्रालय का कहना है कि मामलों की जांच, मरीजों के संपर्कों की त्वरित पहचान और समयबद्ध तरीके से क्लीनिकल प्रबंधन पर जोर देने के कारण 'पॉजिटिव दर' में कमी आई है। पांच जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक, आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 'पॉजिटिव दर' राष्ट्रीय दर से कम और प्रति लाख आबादी पर जांच ज्यादा थी। इनमें पुडुचेरी (पॉजिटिव दर 5.55 फीसद), चंडीगढ़ (4.36 फीसद), असम (2.84 फीसद), त्रिपुरा (2.72 फीसद), कर्नाटक (2.64 फीसद), राजस्थान (2.51 फीसद), गोवा (2.5 फीसद) और पंजाब (पॉजिटिव दर 1.92 फीसद) शामिल हैं।
जांच का दायरा बढ़ा
मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में जांच का दायरा बढ़ाया गया है। 1-5 जून के दौरान प्रतिदिन औसत 5,481 सैंपल की जांच हुई, जो 1-5 जुलाई के दौरान यह संख्या बढ़कर 18,766 हो गई है। केंद्र और राज्य के प्रयासों से दिल्ली में पिछले तीन हफ्ते के दौरान पॉजिटिव दर 30 फीसद से घटकर 10 फीसद पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आरटी-पीसीआर के साथ ही रैपिड एंटीजेन पीओसी जांच शुरू करने से जांच का दायरा बढ़ाने में मदद मिली है। एंटीजेन पीओसी जांच में नतीजे आधे घंटे के अंदर आ जाते हैं।
अब तक 4.29 लाख मरीज हुए ठीक
समाचार एजेंसी पीटीआइ और अन्य स्रोतों से सोमवार शाम सात बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है। अब तक 7,03,401 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 4,29,582 मरीज पूरी तह से स्वस्थ भी हो चुके हैं और सक्रिय मरीज 2,53,816 रह गए हैं। इस महामारी से 20,003 लोगों की जान भी जा चुकी है। सोमवार को 320 लोगों की जान गई, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 204, तमिलनाडु में 61, उत्तर प्रदेश में 24, गुजरात में 17, आंध्र प्रदेश में सात, राजस्थान में तीन और केरल व ओडिशा में दो-दो मौतें शामिल हैं।
स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.85 फीसद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान 24,248 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई। अब तक 4,24,432 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 2,53,287 सक्रिय मरीज हैं। जबकि 19,693 लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.85 फीसद हो गई है।
महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कम मामले मिले
महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन नए मामलों में कमी आई। राज्य में सोमवार को 5,368 केस मिले और संक्रमितों की संख्या 2,11,987 हो गई। राज्य में अब तक 9,206 लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं 1,15,262 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज 87,681 रह गए हैं।
आंध्र प्रदेश में पहली बार हजार से अधिक नए केस
दक्षिण भारत में कोरोना के प्रकोप में कमी नजर नहीं आ रही है। हालांकि, तमिलनाडु में कुछ मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश में पहली बार एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 1,322 नए केस मिले और संक्रमितों की संख्या 20,019 हो गई।
तमिलनाडु में 3,827 नए मामले
तमिलनाडु में 3,827 नए केस मिले, जो पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन सामने आ रहे चार हजार से अधिक मामलों की तुलना में कम हैं। राज्य में अब तक 1,14,978 मरीज मिल चुके हैं। केरल में 193 नए केस मिले हैं, पिछले दिनों की तुलना में मामले कम हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 5,622 हो गई है।
गुजरात में 735 नए मामले
गुजरात में 735 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या बढ़कर 36,858 हो गई है। 1,962 लोगों की अब तक मौत भी हुई है। लेकिन सक्रिय मामले 8,573 ही हैं, इनमें भी 69 गंभीर मरीज हैं। 26,323 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पुडुचेरी में 65 मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या 1,009 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में बढ़ता प्रकोप
उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से हजार के आसपास नए मामले मिल रहे हैं। सोमवार को भी 929 नए केस मिले और आंकड़ा 28,636 पर पहुंच गया। मृतकों की संख्या 809 हो गई है। राजस्थान में 99 नए मरीज मिले हैं और संक्रमित 20,263 हो गए हैं। 456 नए मामलों के साथ ओडिशा में संक्रमितों का आंकड़ा 9,526 पर पहुंच गया है।
पूर्वोत्तर में हालात स्थिर
पूर्वोत्तर के राज्यों में मामले कम तो नहीं हो रहे हैं, लेकिन तेजी से बढ़ भी नहीं रहे हैं। सोमवार को नगालैंड में 35, अरुणाचल में 10, मेघालय में आठ और मिजोरम में पांच नए केस सामने आए और इन राज्यों में कुल संक्रमित मामले बढ़कर क्रमश: 625, 269, 80 और 191 हो गए।