साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए इस दिन करें ये खास उपाय


कुंडली में शनिदोष शुभ नहीं माना जाता है। कहते हैं कि शनि दोष के कारण इंसान को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन शास्त्रों में शनि की साढ़े साती या फिर ढैय्या के लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं। जिनको अपनाकर इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है।


शास्त्रों के अनुसार, शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से उनकी कृपा और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि शनिवार को शनि देव की पूजा से साढ़े साती समेत कई कष्टों से मुक्ति मिलती है। अगर आपकी कुंडली में भी चल रही है साढ़े साती या ढैय्या की दशा, तो जानिए कौन से उपाय करना आपके लिए शुभ होगा।


1. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन काली चीजें जैसे काले चने, काले तिल या काले कपड़ों का दान गरीबों में करना चाहिए।


2. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में सरसों के तेल का दीपक जलाना भी शुभ माना गया है।


3. शनिवार के दिन कौए को रोटी खिलाना भी शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।


4. माना जाता है कि मानसिक तनाव को दूर करने के लिए शनिवार के दिन गुड़ और नारियल के तेल में कपूर मिलाकर पीपल के पेड़ के नीचे रखना चाहिए। इससे मन शांत रहता है।


5. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, कुंडली में शनिदोष होने पर शनिवार के दिन सरसों का तेल करना उत्तम माना गया है। कहा जाता है कि एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें चेहरा देखकर तेल दान कर दें, इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही शनि की साढ़े साती का प्रभाव भी कम होता है।