पुवायां के सतवां गांव में मिले सर्वाधिक 24 पॉजिटिव


शाहजहांपुर। जिले में कोरोना का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार को भी 58 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 906 हो गई है। इसमें 480 कोविड अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, होटल आदि में इलाज करा रहे हैं, जबकि कुछ मरीज होम क्वारंटीन भी किए गए हैं।


बृहस्पतिवार के 58 संक्रमितों में पुवायां में गांव सतवां में 24 समेत कुल 27 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा सीएचसी निगोही में एक महिला डॉक्टर भी संक्रमित हो गई है, जिस कारण दो दिन के लिए सीएचसी बंद कर दिया गया है। सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, सीएमओ के भी पॉजिटिव होने की चर्चा दिनभर चलती रही।
नए संक्रमितों में आर्डनेंस क्लोदिंग फैक्टरी की डबल स्टोरी में दो, मोहल्ला बीबीजई में तीन, बिजलीपुरा में दो, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर लोधीपुर में दो, मोहल्ला मोहम्मदजई में तीन, डीएम कंपाउंड में एक, हुसैनपुरा में एक, नवादा इंदेपुर में एक, आवास विकास कॉलोनी में तीन, मेडिकल कॉलेज में दो, कोतवाली में एक व्यक्ति शामिल है। जबकि पुवायां के गांव सतवां बुजुर्ग में 24 और पुवायां और खुटार में तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा जलालाबाद में दो, तिलहर में एक, ददरौल में एक, कलान में एक संक्रमित मिला है। इस तरह शहरी क्षेत्र में 23 और ग्रामीण क्षेत्र में कुल 35 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।