प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक नए केस 1346, अब तक 29,982 मरीज संक्रमित


लखनऊ I प्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की शुरुआत तो हुई, लेकिन शुरू से लेकर अब तक वहां कोरोना की रफ्तार धीमी ही रही है। बुंदेलखण्ड क्षेत्र में झांसी के अलावा अन्य छह जिलों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के सक्रिय मामले 50 से नीचे रह गए हैं। झांसी में तो इस समय 199 सक्रिय मामले हैं और कुल 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है लेकिन बुंदेलखण्ड के चित्रकूट में अब 10 ही मामले सक्रिय हैं। वहां दो मौतें भी हैं। ललितपुर केवल 12 मामले सक्रिय हैं। वहां तीन मौत हुई हैं। हमीरपुर में 25 मामले सक्रिय हैं और वहां दो मौतें हुई हैं। महोबा में 15 सक्रिय मामले हैं और वहां एक मौत हुई है। बांदा 23 सक्रिय मामले हैं और वहां कोई मौत नहीं है। जालौन में 42 सक्रिय मामले हैं और सात मौतें हुईं हैं। मंगलवार को प्रदेश में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 1346 मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 196 लखनऊ में संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 29982 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को 518 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 19 हजार 627 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। मंगलवार को 18 मौत हुई हैं। अब तक 927 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय 9514 एक्टिव मामले हैं। मंगलवार को हुई 18 मौतों में सबसे ज्यादा कानपुर में 3 हुई हैं। वाराणसी में दो मौतें हुईं। नोएडा,लखनऊ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़, प्रयागराज, मथुरा, बरेली, इटावा, मिर्जापुर और हमीरपुर में एक-एक मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 1346 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं। इनमें आगरा छह, मेरठ 51 , नोएडा 115 , लखनऊ 196, कानपुर नगर 40, ग़ाज़ियाबाद 149, सहारनपुर 19, फिरोजाबाद चार, मुरादाबाद 36, वाराणसी 29, रामपुर सात, जौनपुर 18, बस्ती दो, बाराबंकी 26, अलीगढ़ 24, हापुड़ 21, बुलंदशहर 22, सिद्धार्थनगर एक, अयोध्या 18, गाजीपुर दो, अमेठी तीन, आजमगढ़ छह, बिजनौर 15, प्रयागराज 28, संभल 12, बहराइच सात, संतकबीरनगर दो, सुलतानपुर एक, गोरखपुर 36, मुजफ्फरनगर 27, देवरिया सात, रायबरेली नौ, लखीमपुर चार, गोंडा चार, अमरोहा एक, बरेली 51, इटावा एक,हरदोई चार, महाराजगंज 10, कौशाम्बी नौ, कन्नौज 21, पीलीभीत आठ, शामली एक, बलिया 36, सीतापुर पांच, बदायूं तीन, भदोही सात, झांसी 47, मैनपुरी 10, मिर्जापुर नौ, फर्रुखाबाद 17, उन्नाव 17, बागपत 47,औरेया एक, श्रावस्ती एक, एटा एक,बांदा चार, हाथरस एक, मऊ आठ, चंदौली 13, कानपुर देहात एक, शाहजहांपुर नौ, कासगंज 10, कुशीनगर 11, महोबा छह, सोनभद्र 21 और हमीरपुर हैं।